Wednesday, December 31, 2008

नए वर्ष की बहूत सारी शुभकामनाये

हिन्दी चिटठा जगत के सभी लेखको और पाठको को नव वर्ष की बहूत ढेर सारी शुभ कामनाये एवं बधाई । भगवान से प्रार्थना है की वर्ष २००९ सभी के लिए मंगलमय हो और कोई नयी आतंकवादी घटना नए साल में ना हो , महंगाई ,BEROJGARI VA भ्रष्टाचार का नाश हो AUR SABHI HANSTE KHELTE AUR TANDURUST RAHE ।

3 comments:

  1. हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।


    कल जहॉ थे वहॉ से कुछ आगे बढे,
    अतीत को ही नही भविष्य को भी पढे,
    गढा हैहमारे धर्म गुरुओ ने सुनहरा इतिहास ,
    आओ हम उससे आगे का इतिहास गढे।
    2.....
    पुरब मे हर रोज नया ,
    सूरज अब हमे उगाना है।
    अघिकारो से कर्तव्यो को,
    ऊचॉ हमे उठाना है।
    ज्ञान ज्योति से अन्तर्मन,
    के तम का अब अवसान करना है।
    छोडो सहारो पर जीना,
    जिये विचारो पर अपने।
    सही दिशा मे शक्ती नियोजिन,
    करे फले सारे सपने।
    स्वय बनाये राह,
    स्वय ही चरणो को गतिमान करे।


    BLOG NAME:=:
    HEY PRABHU YEH TERA PATH
    URL ADRESS:=: http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/

    BLOG NAME:=:
    MY BLOGS
    URL ADRESS:=: http://ctup.blog.co.in

    ReplyDelete
  2. नए साल में ईश्वर हमारे हुक्मरानों को सदबुद्धि तथा शक्ति दे ताकि वह वोटों की राजनीती से हटकर आतंकवादियों और दुश्मनों से निरीह जनता की रक्षा कर सके.

    ReplyDelete
  3. आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं
    नीरज

    ReplyDelete