Sardar at his best..
In a party, Sardar asked a girl sitting Alone,
"Aap dance karoge"..??
Ladki khadi ho gayi aur boli"Haan Jarur"..☺☺
Sardar: "Toh me ye chair le lu"?
Wednesday, May 13, 2015
Good morning friends..Jokes 102
Thursday, April 16, 2015
Jokes,96
मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को बताई थी ये 3 बातें
***************
जिस समय रावण मरणासन्न अवस्था में था,
उस समय भगवान श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा कि
इस संसार से नीति,
राजनीति और
शक्ति का महान् पंडित विदा ले रहा है,
तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो
जो और कोई नहीं दे सकता।
श्रीराम की बात मानकर लक्ष्मण मरणासन्न अवस्था में पड़े रावण के सिर के नजदीक जाकर खड़े हो गए।
रावण ने कुछ नहीं कहा।
लक्ष्मणजी वापस रामजी के पास लौटकर आए...
तब भगवान ने कहा कि यदि किसी से ज्ञान प्राप्त करना हो
तो उसके चरणों के पास खड़े होना चाहिए न कि सिर की ओर।
यह बात सुनकर लक्ष्मण जाकर इस बार रावण के पैरों की ओर खड़े हो गए।
उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बताई
जो जीवन में सफलता की कुंजी है.
1. Whatsapp से दूर रहना
2. Facebook का उपयोग मत करना और
3. गाड़ी चलाते समय लड़कियों को मत देखना
ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यावाद
Saturday, April 11, 2015
Jokes 95
शहर का लडका गाव की लडकी देखने गया....
लडका: तुमको whatsapp चलाना आता है?
लडकी: नहीं, पर तुम चलाना में पीछे बैठ जाउंगी
Jokes 94
.
!! सुप्रभात !!
न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार हर क्रिया की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है, इसलिए...
अगर आप भगवान् को रोज "दीया - बत्ती" नहीं करेंगे,
तो भगवान् आपको रोज़ "बत्ती - दिया" करेंगे ।।
.
Jokes 93
एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........
❎❎❎❎
Friday, April 10, 2015
Jokes 92. Good morning friends from india
एक लडके ने कुल्हाड़ी से एक पेड़ काट डाला.उसके पिताजी ने जब पूछा तो उसने सब सच सच बता दिया.
उसके पिताजी ने उसकी बहुत पिटाई की.
लड़का बोला-जोर्ज वाशिंगटन ने भी कुल्हाड़ी से पेड़ काटा था,उसने सच बोला तो उसके पिताजी ने तो कुछ नहीं कहा था.
पिताजी –उसका बाप उस पेड़ पर नहीं बैठा था.
Jokes 91
Hasana rok sake to roko!!....
Exam se pehle sardar ne ek hi nibandh yaad kiya tha ....'MY FRIEND'
Aur exam me aaya .....
'MY FATHER'
par sardar gabhraya nahi...hoshiyari dikhai aur yaad kiye hue nibandh me "Friend" shabd ki jagah "Father" likh kar aa gaya.
Jis examiner ne uski copy check ki wo aaj tak behosh hai !!
Sardar wrote:
I AM A VERY FATHERLY PERSON.
I HAVE LOTS OF FATHERS.
SOME OF MY FATHERS ARE MALE
AND SOME ARE FEMALE.
MY MOTHER IS VERY CLOSE TO
MANY OF MY FATHERS.
My uncle is also my Father.
MY TRUE FATHER IS MY
NEIGHBOUR..
And I love all my Fathers.
b'coz
Har ek Father zaruri hota hai
Jokes 90
Husband: I found Aladin's lamp today.
Wife: wow, what did u ask for darling??
Husband: I asked him to increase your brain ten times..
Wife: oh..jaan..luv u so much.. Did he do that??
Husband: He laughed and said multiplication doesn't apply on zero.
Joke 87
एक अँधा आदमी
एक फाइव स्टार होटल
में गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?
अंधा आदमी :- मैं अँधा हूँ,
आप
मुझे
अपनी किचन से,
चम्मच को आपके खाने
के
आइटम में डुबोकर ला दें,
मैं उसे
सूंघ कर,
आर्डर कर दूँगा!
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य हुआ,
उसने मन ही मन में सोचा कि,
कोई
आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है
कि हमने
आज क्या बनाया है,
पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी,
अपने
अलग-अलग
खाने के आइटम में,
चम्मच डुबाकर,
अँधे
आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि वो क्या है,
और अँधे ने
सूंघ कर ही खाने का आर्डर
किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा.
अँधा सूंघकर,
आर्डर देता और
खाना खा कर
चला जाता !
एक दिन मैनेजर ने,
अँधे आदमी की परीक्षा लेने
की सोची
कि यह सब
एक अँधा आदमी
सूंघकर कैसे
बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी मीना से बोला कि,
तुम
चम्मच को
अपने होठो से
गीला कर दो !
मीना ने चम्मच को
अपने होठों पर
रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी!
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे
आदमी को ले जा कर
दी और बोला,
बताओ आज हमने
क्या बनाया है ?
अँधे आदमी ने
चम्मच को सूंघा
और
बोला :-
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ओह मायी गोड!
मेरी क्लासमेट
मीना
यहाँ काम करती है !
मैनेजर
बेहोश।।।।।।"
Ha ha ha ha...
Really ultimate..one
Thursday, April 9, 2015
Jokes 86
अदभुत सच
दुनीया की ९१.५६% महिलाओ के नाम के आखरी में a या i आता है यदि विश्वास न हो तो सोच कर देखो। start from your wife / GF
Jokes 85
A couple was having dinner at a fancy restaurant. As the food was served, the husband said, "the food looks delicious, let's eat."
Wife: honey.....you say prayer before eating at home.
Husband: that's at home sweetheart......here the chef knows how to cook.
Jokes 84
All husbands can enjoy
Wife : Shall I prepare Sambar or Rasam today . Husband : First make it, we will name it later ☺
A frustrated husband in front of his laptop:
dear google, please do not behave like my wife...
Please allow me to complete my sentence before you start guessing & suggesting
Jokes 83
Best Slogan on a
MAN's T-Shirt :
"Please Do Not Disturb me,
I am Married and already very Disturbed"
Hindi jokes 82
संता बंता को गुस्से से बोल रहा था।
संता- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर
आना। तो तुम आये क्यों नही?
बंता- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नही।
संता- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम
जरूर आना।
Wednesday, April 8, 2015
Hindi jokes 79
सुना है गरीबो के लिए छ्ह करोड़
शौचालय बनवाने की बात चल
रही है
गरीब के पास खाने को है नहीं !
ये हगाने का जुगाड़ कर रहे है।।।
Hindi jokes 78
खली जगह में “हाँ” या “नही” भरो।
• …………..मैं इंसान नही बन्दर हूँ।
• …………..मैं ही पागल हूँ।
• …………..मेरे दिमाग का कोई इलाज नहीं हैं।
• …………..मुझे पागलखाने जाना हैं।
मजा आया ना अब आप भी दुसरो के मजे लो……