बीजेपी का सफाया करके जनता ने दिखा दिया की गुजरात मोडल और विदेशी जमीन और मेहमान बार बार देखकर उब गए है.....
Monday, February 9, 2015
Friday, February 6, 2015
इमाम बुखारी की अपील ...मान न मान ले मेरा अहसान...
इमाम बुखारी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी
को समर्थन का एलान किया । एक तो बुखारी
से किसी भी पार्टी ने समर्थन नही मांगा और बिना
मांगे ही समर्थन की बात करके खुद की तो
फजीहत करवायी और भारत के मुस्लिम समुदाय
को भी बेवकूफ समझने की गलती की है ।
आज भारत कां मुसलमान यह समझ चुका है
कि स्थानीय परेशानियों को दूर करने कोई बुखारी
नही ,उनके एरिया का बन्दा ही आएगा ।
दूसरा बुखारी के समर्थन को मना करके आम
आदमी पार्टी ने बुखारी को सही जगह दिखाकर
सराहनीय काम किया है ।
राजनिति के दलदल में कोई इमानदार नही है यह
तो सबने एक दूसरे पर कीचड उछालकर दिखा ही
दिया ।
किसको वोट देना है यह अपने विवेक से निर्णय
ले और गलत लोगो कें हाथ में नीति निर्धारण की
कमान नही दे ।
जय हिन्द ।।।
अपनी खबरो से क्या सीख देना चाहते है न्यूज चैनल,,,
आज टेलीविजन पर समाचार देख कर यह सोचने पर मजबूर हो गया कि जब किसी चैनल के पास कोई खबर नही होती है तो टाइम पास करने के लिए कुछ भी दिखाते रहते है ।
एक खबर तो यह थी कि केजरीवाल ने बाल कटवाए । मुझे बहुत हंसी आई इस खूबर को देखकर ।हद तो तब हो गयी कि 30 मीनिट में 8 बार इस खबर को दिखाया गया ।
क्या सीख देना चाहते है या बताना चाहते है इस तरह की खबरो से यही की आपके पास कुछ मसाला नही है ,और आपकी मानसिकता कैसी है ।
धन्य है आप की पात्रकारिता और उसके पीछे का सर्मपण का भाव ।।।