Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Friday, February 6, 2015

अपनी खबरो से क्या सीख देना चाहते है न्यूज चैनल,,,

आज टेलीविजन पर समाचार देख कर यह सोचने पर मजबूर हो गया कि जब किसी चैनल के पास कोई खबर नही होती है तो टाइम पास करने के लिए कुछ भी दिखाते रहते है ।

एक खबर तो यह थी कि केजरीवाल ने बाल कटवाए । मुझे बहुत हंसी आई इस खूबर को देखकर ।हद तो  तब हो गयी कि 30 मीनिट में 8 बार  इस खबर को दिखाया गया ।

क्या सीख देना चाहते है या बताना चाहते है इस तरह  की खबरो से यही की आपके पास  कुछ मसाला नही है  ,और आपकी मानसिकता कैसी है  । 

धन्य है आप की पात्रकारिता और उसके पीछे का सर्मपण का भाव ।।।